top of page
Writer's pictureAangan Counseling Services

कितना अजीब है ये सब कुछ ।

जितना इस स्तिथि को

समझने की कोशिश करती हूँ उतना ही उलझती जाती हूँ। पर एक बात तो सच में अच्छे से समझ आ गई वो है लोगों की विभिन्न मानसिकता ।

कितना Judge करोगे दूसरों को , बस करो । ये एक profession है और जिनका काम है उन्हीं को करने दो ना कोर्ट में बैठकर । अपनी जवानी घिस दी उन्होंने judges बनने के लिए और तुम लोग घर बैठे लोगों के positive होने के तरीक़े को ऐसे आराम से जज कर रहे हो जैसे तुमसे बड़ा …….. कोई नहीं है ।किसी ने कोशिश की ये सराहने की बजाय. लगे हैं सब क्रिटिक्स बनने में:

  • चैलेंजेज़ बेकार हैं ये पार्टी नहीं है, pandemic है

  • लोग भूखे हैं और पाक कला की प्रदर्शनी हो रही है,

  • नए skills क्या सीखेंगे ये तो ऐसे भी कोई तोप ना बन पाए ना बनेंगे

बस करो भई जान । आप लोग भी इन सबसे कोई कम नहीं हो जो हास्य रस द्वारा अपने judgmental views share करके वाह-वाहियाँ लूट रहे हो । काम तो आप भी वही कर रहे हो जो उन्होंने अपनाया इस विचित्र अनजान और unplanned situation से cope करने का । बस अंतर ये है कि उनके methods किसी को judge नहीं कर रहे, किसी को directly hurt नहीं कर रहे, किसी के coping method को immature, बचकाना कह कर उन्हें मानसिक तनाव नहीं दे रहे ।

रहने दो ना उनको अपनी दुनिया में । छोड़ दो इनके हाल पर । अपने ज़िंदगी के 42 दिन जो उन्हें मिले हैं unplanned, uninformed and unexpected उन्हें कर लेने दो अपने तरीक़े से plan….भाषण देकर criticise करने का इतना शौक़ है तो कृपया उन लोगों पर ध्यान दें जो आज भी प्लान नहीं कर पा रहे अपना lockdown और घर में ये सब (खाना, फ़ोटो ढूँढ कर डालना, नयी कल सीखना) नहीं कर के घर से बाहर घूम घूम कर मौत का प्रसाद बाँट रहे हैं। लिखने का इतना शौक़ है तो लिखो उन लोगों के लिए जो दिन रात सड़क पर डंडा लेकर मेहनत करके हमें ये मेसिज देने की कोशिश कर रहे है की घर में रहो, और लिखो हॉस्पिटल्ज़, बैंक्स और grocery stores में सर्विस देने वालों के लिये । मज़ाक़ उड़ाना है हास्य post बनाने है तो उनका बारे में करो ना जिनके लिए बाहर पतंग उड़ाना, football खेलना, व्यायाम करना, टहलना, मीटिंग करना, जुलूस निकालना, त्योहार मानना, पार्टी करना इतना आवश्यक है कि स्तिथि की गंभीरता खुद मज़ाक़ बन गई हो।

भाइयों एवं बहनों especially मेरे critic writers प्लीज़ आपसे अनुरोध है बहुत मुश्किल से बटोरा है सबने यहाँ वहाँ से ये positivity तो अपने critical post से उसकी धज्जियाँ ना उड़ाएँ और अपना ज्ञान सही लोगों और सही जगह पर ही प्रयोग करें । बड़ी मेहरबानी होगी ।

Encourage positivity encourage yourself. Do whatever makes you feel Positive. World is full of motivating and participative people like you.who never give a damn about these critical demotivating negative people.



4 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page